लखनऊ, अगस्त 8 -- भूतनाथ मार्केट स्थित रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स की दुकान पर खरीदारी के बहाने आई महिला नाक की कील लेकर भाग गई। सोने की कील की कीमत करीब 10 हजार रुपए है। महिला की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। तहरीर पर गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भूतनाथ मार्केट में जय कुमार जैन की रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स नाम से दुकान है। जय कुमार जैन के मुताबिक गुरुवार शाम को वह दुकान पर थे। तभी एक महिला खरीदारी के बहाने आई। उसने कान के झुमके और नाक की कील दिखाने के लिए कहा। दुकान पर मौजूद कर्मचारी जेवर दिखाने लगा। तभी कुछ और ग्राहक दुकान पर आ गए। आरोपी महिला ने कर्मचारी का ध्यान भटकाने के लिए नाक की कील जमीन पर गिरा दी। इसके बाद वह चुपके से कील उठाकर चली गई। जय कुमार के मुताबिक जेवर गिनकर काउंटर मे रखने लगे तो ...