जहानाबाद, जुलाई 26 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के पश्चिमी ऊंटा मोहल्ले की निवासी एक लड़की को बहला - फुसलाकर अगवा कर लिए जाने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है। लापता लड़की की मां के बयान पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस को बताया है कि चार दिन पूर्व उनकी बेटी दोपहर करीब दो बजे खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए बाजार में निकली थी, लेकिन वह नहीं लौटी। जब काफी देर हो गया, शाम बीत गई तो घरवालों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। लापता लड़की की मां ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनकी बेटी एक मोबाइल फोन पर बात करती थी। उस मोबाइल नंबर को उन्होंने पुलिस को दिया है। आरोप लगाया है की बात करने वाले व्यक्ति ने उनकी बेटी को बहला- फुसलाकर अगवा कर लिया है। बहरहाल पुलिस इसके सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...