बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- खरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाष फोटो : बुलेट : चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स में बुलेट बाइक और गिफ्ट के साथ निर्देशक सुभाष कुमार। बिहारशरीफ। शहर के चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल ज्वेलर्स प्रा.लि.में को लक्की ड्रा स्कीम का शुभारंभ किया गया। लकी ड्रा में ग्राहकों को प्रत्येक दिन स्मार्ट वाच, प्रत्येक सप्ताह मिक्सर ग्राइंडर, प्रत्येक माह वाशिंग मशीन या एलईडी टीवी जीतने का मौका मिलेगा। वहीं बम्पर ड्रा में ग्राहक को रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल दी जाएगी। ग्राहक को खरीदारी पर एक कूपन दिया जाएगा वह कूपन भरकर बी लकी ड्रा में भाग ले सकते हैं। निर्देशक सुभाष कुमार ने बताया कि यह योजना सभी ग्राहकों के लिए है ग्राहक चांदी की एक बिछिया, पायल ले या फिर स्वर्ण आभूषण सभी के कूपन लकी ड्रा...