देवघर, मई 22 -- देवघर | प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास मंगलवार को सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई निवासी एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 8 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित युवक सामानों की खरीदारी के लिए देवघर आया था और लक्ष्मी मार्केट की ओर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए रुपये लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित ने 100 डायल पर सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शक के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। हालांकि, पीड़ित युवक ने अब तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...