नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- कॉफी और चाय के कप में अंतर, सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा ना? क्योंकि कॉफी तो आप हमेशा बड़े से मग में पीते हैं। लेकिन आमतौर पर किसी प्रोफेशनल सिटिंग या फिर मेहमानों के बीच ऐसा नहीं होता। जब भी चाय या कॉफी परोसी जाती है तो ये किसी डीसेंट और आइडियल साइज के कप में परोसी जाती है। जिसमे ठीक अमाउंट में हॉट ड्रिंक आए। ना बहुत ज्यादा और ना ही बहुत कम। जिससे पीने वाले को बोरियत ना महसूस हो। लेकिन चाय या कॉफी सर्व करने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर दोनों के कप में कौन सा अंतर होता है। जिससे आप चाय को कॉफी और कॉफी को चाय के कप में सर्व ना कर दें। तो जान लें चाय और कॉफी के बीच पाये जाने वाले इस अंतर को।चाय और कॉफी के कप में होता है ये अंतर चाय और कॉफी के कम में आमतौर पर डिजाइन में अंतर होता है। जिसे पहचानने के बाद सर्व करन...