सुल्तानपुर, अक्टूबर 16 -- सुलतानपुर। जिले में पटाखा खरीदने व बेचने के आतिशबाजी के 122 लाइसेंस जारी किए गए हैं। पटाखा बनाने के एक भी लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं। फिर दीपावली पर जगह-जगह सुतली बम व छुरछुरी के साथ मिट्टी के मटके में बने अनार से बाजार पटा पड़ा है। यह लाइसेंस पटाखा व्यापारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक आयुध विभाग की ओर से 122 पटाखा व्यवसायियों के खरीदने व बेचने के लाइसेंस पुलिस व फायर सर्विस की रिपोर्ट पर जारी किए गए हैं। पटाखा खरीदने व बेचने के आतिशबाजी के सबसे अधिक लाइसेंस सदर तहसील क्षेत्र में -56, कादीपुर तहसील क्षेत्र में -19, जयसिंहपुर क्षेत्र में-17, बल्दीराय तहसील क्षेत्र में -16 और लम्भुआ तहसील क्षेत्र में -14 लाइसेंस जारी किए गए हैं। इन सभी का इस वर्ष भी नवीनीकरण किया गया है...