नई दिल्ली, मई 18 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार हाइब्रिड पावरट्रेन से चलने वाली कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि हाइब्रिड से चलने वाली कारों में पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। यानी कि ग्राहकों को ज्यादा माइलेज मिलता है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई हाइब्रिड एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई और किआ अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा और सेल्टोस को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए दोनों अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्कॉर्पियो का पुराना स्टॉक खाली करने कंपनी दे रही इतना बड़ा डिस्काउंटहुंडई क्रेटा हाइब्रिड हुंडई ने नेक्स्ट जेनरेशन क्रेटा पर काम शुरू कर दिया है...