नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारतीय कार खरीदारों की सोच बीते कुछ सालों में तेजी से बदली है। एक समय कार खरीदते समय माइलेज ही सबसे बड़ा पैमाना हुआ करता था। हालांकि, आज का ग्राहक चाहता है कि उसकी कार अंदर से लग्जरी होटल के कमरे जैसी फील दे। ऐसे में ग्राहक चाहता है कि कार के केबिन में वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लवबॉक्स हो और सबसे जरूरी सनरूफ भी हों। बता दें कि सनरूफ की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। खासतौर पर पैनोरमिक सनरूफ, जो केबिन को ज्यादा खुला, रोशन और प्रीमियम बना देता है। ऐसे में आइए जानते हैं ऐसी ही 5 वैन्यू फॉर मनी एसयूवी के बारे में जिनमें पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल रहा है।टाटा नेक्सन टाटा नेक्सन पहले से ही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में शामिल है। अब पैनोरमिक सनरूफ मिलने के बा...