नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत का ऑटोमोबाइल बाजार 2026 की शुरुआत से पहले गरमाने वाला है। दरअसल, इलेक्ट्रिक और टर्बो पेट्रोल इंजन की बढ़ती मांग को देखते हुए देश के टॉप ऑटो ब्रांड अगले कुछ हफ्तों में कई नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कंपनियों का फोकस अब टेक्नोलॉजी, रेंज, सेफ्टी और प्रीमियम फीचर्स पर है ताकि नए साल की शुरुआत में ही सेल्स में बढ़त मिल सके। आने वाले दिनों में टाटा, रेनॉल्ट, मारुति और महिंद्रा अपनी सबसे बड़ी पेशकशें करने जा रहे हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं क्या नया आने वाला है।टाटा हैरियर एंड सफारी पेट्रोल टाटा मोटर्स अगले महीने हैरियर पेट्रोल और सफारी पेट्रोल लॉन्च करेगी। दोनों एसयूवी में नया 1.5-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 168bhp की पावर और 280Nm टॉर्क देगा। यह वही इंजन है जिसकी पहली झलक Sierra में देखने को मिल...