नई दिल्ली, फरवरी 24 -- निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज देसी कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) साल 2025 में अपने नए एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी के अपकमिंग मॉडल में इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। आइए जानते हैं टाटा की अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- अब सड़क पर मचेगा धमाल! इस कार में अब मिलेगी लॉन्ग रेंज और सुपर सेफ्टीTata Harrier EV टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हैरियर ईवी को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा गया था। फीचर्स के तौर पर ईवी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ई...