नई दिल्ली, मई 5 -- भारतीय मार्केट अगले 12 महीनों में कई नए कॉम्पैक्ट एसयूवी की एंट्री का गवाह बनने वाली है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियां आने वाले महीनों में अपने कई नए कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में पॉपुलर कारों का फेसलिफ्टेड वर्जन भी शामिल है। बता दें कि इन कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। आइए जानते हैं ऐसी ही अपकमिंग 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट मारुति सुजुकी अपनी फास्टेस्ट सेलिंग एसयूवी फ्रोंक्स को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्...