नई दिल्ली, जून 8 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, हुंडई से लेकर टाटा जैसी दिग्गज कार निर्माता आने वाले दिनों में अपने कई कॉम्पैक्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि इन कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 अपकमिंग कॉम्पैक्ट कारों की डिटेल्स के बारे में विस्तार से।हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट हुंडई भी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट साल 2025 के फेस...