नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- बीएमडब्ल्यू मोटराड इंडिया ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी, 2026 से भारत में बिकने वाली सभी BMW मोटरसाइकिलों की कीमतों में 6 पर्सेंट तक बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो पर लागू होगी। यानी एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम और सुपरबाइक्स तक, सभी मॉडल महंगे हो जाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह फैसला मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए लिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।ये है बढ़ोतरी की वजह बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अनुसार, विदेशी मुद्रा में लगातार उतार-चढ़ाव और इनपुट कॉस्ट बढ़ने का सीधा असर प्रोडक्शन और लॉजिस्टिक्स खर्च पर पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर और यूरो के मुकाबले काफी कमजोर हुआ है जिससे कच्चे माल और आयात से ...