नई दिल्ली, जून 29 -- निकट भविष्य में नई 7-सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय मार्केट में कई ऐसी 7-सीटर मौजूद है जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है। इन कारों में मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा और किआ जैसी कंपनियों के मॉडल भी शामिल हैं। बता दें कि इन 7-सीटर मॉडलों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा भी है। ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद ऐसी ही तीन 7-सीटर कारों के बारे में विस्तार से।मारुति सुजुकी अर्टिगा मारुति सुजुकी अर्टिगा भारतीय मार्केट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनी हुई है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.13 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर मारुति सुजुकी अर्...