नई दिल्ली, फरवरी 21 -- निकट भविष्य में नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि सीएनजी कारों में पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में बेहतर माइलेज मिलता है। इन सीएनजी कारों में ग्राहकों को 30 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज मिलता है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की ऐसी ही 3 सीएनजी कारों के बारे में विस्तार से।Maruti Swift मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक है। पावरट्रेन के तौर पर मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी वैरिएंट में 69.75bhp की अधिकतम पावर और 101.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट में 3...