नई दिल्ली, अगस्त 24 -- अगर आप निकट भविष्य में पेट्रोल SUV लेने का सोच रहे हैं तो आने वाले 2-3 महीने आपके लिए बेहद खास साबित हो सकते हैं। दरअसल, मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स अपनी नई पेट्रोल SUV लॉन्च करने जा रहे हैं। इनमें कुछ बिल्कुल नए मॉडल होंगे तो कुछ को बड़े डिजाइन और फीचर अपडेट्स मिलेंगे। यानी SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर और नए ऑप्शन मिलने वाले हैं। आइए जानत हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।मारुति सुजुकी एस्कुडो मारुति अपनी दूसरी मिड-साइज SUV ला रही है जिसे फिलहाल एस्कुडो नाम से जाना जा रहा है। यह ग्रैंड विटारा पर बेस्ड होगी लेकिन एरीना डीलरशिप्स से बेची जाएगी। इसमें 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5L हाइब्रिड पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन होगा।न...