नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अगर आप भी एडवेंचर बाइकिंग के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि भारतीय मार्केट में 10 लाख रुपये तक के बजट में मिलने वाली कई एडवेंचर बाइक्स मौजूद हैं। इन बाइक्स में न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है बल्कि ये लॉन्ग टूर के लिए कम्फर्ट और बेहतरीन फीचर्स से भी लैस होती हैं। ये बाइक्स आपको हाइवे पर तेज रफ्तार के साथ ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी एडवेंचर की फीलिंग देगी। ऐसे में आइए जानते हैं ऐसी ही टॉप 5 एडवेंचर बाइक्स के बारे में जो इस बजट में फिट बैठती हैं।KTM 390 Adventure केटीएम 390 एडवेंचर की भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 3.68 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 373cc का इंजन दिया गया है जो 44bhp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, क्विक-शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल ज...