नई दिल्ली, मार्च 25 -- भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में कई नई ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग ईवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।Maruti Suzuki e Vitara मारुति सुजुकी जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा लॉन्च करने वाली है। इसमें 2 बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जाएगा। मारुति ई विटारा सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है। जबकि ईवी में लेवल-2 ADAS, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर-एडजेस्टेबल ...