नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च कर रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में कई ऐसी इलेक्ट्रिक कार मौजूद है जो अपने ग्राहकों को 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।Mahindra BE 6 महिंद्रा ने हाल में ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 59kWh और 79kWh का दो बैटरी पैक दिया गया है। ईवी बड़ी बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 682 किलोमीटर जबकि छोटी बैटरी के साथ 535 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। बता दें कि ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है।Mahindra XEV 9e बेहतर रेंज वाली ईवी खरी...