नई दिल्ली, मई 11 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसी बाइक आपके रोजाना के काम के साथ वीकेंड आउटिंग प्लान को भी पूरा करेगी। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली इस सेगमेंट की 5 शानदार मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से।Bajaj Pulsar NS400Z इस सेगमेंट में बजाज पल्सर NS400Z एक शानदार ऑप्शन है। भारतीय मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर इसमें 373cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिय गया है जो 40bhp की अधिकतम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फीचर्स के तौर पर बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्...