नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारतीय ग्राहक पेट्रोल और CNG ऑप्शन के बाद भी डीजल कारों को भरोसे और माइलेज की वजह से पसंद करते हैं। खासकर लंबी दूरी तय करने वालों या गांव-हाईवे वाले इलाकों में रहने वालों के लिए डीजल इंजन अब भी सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है। ऐसे लोगों के लिए बाजार में कुछ ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं जो दमदार भी हैं और जेब पर भारी भी नहीं। तो आइए जानते हैं भारत की टॉप-5 सबसे किफायती डीजल कारों के बारे में जो 8 से 9 लाख रुपये की रेंज में मिल रही हैं।Mahindra Bolero महिंद्रा बोलेरो सालों से गांव-देहात और खराब सड़कों की पहचान बन चुकी है। इसकी कीमत करीब 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है जो 75bhp की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।Tata Altroz Diesel भारतीय मार्केट में टाटा अल्ट्रोज डीजल की कीमत...