अलीगढ़, अक्टूबर 25 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के हस्तपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती व दो किशोरी गुरुवार की शाम चार बजे गांव से हस्तपुर कपड़े खरीदने की कहकर घर गईं थी। कोतवाली में दी तहरीर में युवती के पिता का कहना है कि उसकी बेटी घर से 75 हजार रुपये लेकर गई है। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने गांव के ही ज्ञानू उर्फ ज्ञानवीर, विपिन, राजू के साथ ही एटा के थाना अवागढ़ के गांव बोर्रा के अजय, थाना दादों के गांव अटा के पुष्पेंद्र के विरुद्ध बहला फुसलाकर ले जाने का मामला पंजीकृत कराया गया था। बताया गया है कि युवती व किशोरियों की उक्त युवकों से दोस्ती है और फोन काल पर बात भी होती हैं। हस्तपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि घटना के 13 घंटे के अंदर पुलिस टीम के साथ युवती व दोनों किशाेरियों को बरेली जक्शन से बरामद किया ...