भागलपुर, सितम्बर 23 -- तेलघी स्थित खरीक सीएचसी में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का सीएचसी प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छता प्रखंड समन्वयक अजय कुमार की मौजूदगी में प्रखंड में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के पश्चात मेडिकल टीम ने सभी स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत सलाह एवं आवश्यकतानुसार दवाई दी। प्रखंड समन्वयक ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी दो अक्तूबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...