भागलपुर, मई 15 -- नवगछिया।निज संवाददाता। तेलघी स्थित बीआरसी (प्रखंड संसाधन केंद्र) कार्यालय में बुधवार को नियुक्ति-पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड में कुल बीपीएससी टी-3 से चयनित 53 शिक्षकों में से 49 शिक्षकों के बीच नियुक्ति-पत्र दिया गया। शिविर का उदघाटन बीपीआरओ सह बीईओ नागेंद्र प्रसाद ने शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र देकर किया। वहीं, बीईओ ने बताया कि गुरुवार को पुनः बीआरसी कार्यालय में नियुक्ति-पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शेष बचे चार शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दी जाएगी। जो शिक्षक नियुक्ति-पत्र प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें 24 घंटे के अंदर आवंटित विद्यालय में हर हाल में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर बीआरपी ऋषिकेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...