भागलपुर, फरवरी 21 -- खरीक, संवाद सूत्र: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत खरीक प्रखंड में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षकों और स्वच्छता कर्मियों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की, जिसमें स्वच्छता कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, राशन कार्ड, जीविका समूह, मनरेगा, वन पोशाक, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित अन्य लाभकारी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...