भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर। नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। नशीले पदार्थ की तस्करी के विरुद्घ चल रहे छापेमारी अभियान के दौरान एनएच 31 स्थित ढावा के पास जुगाड़ वाहन से शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब के साथ परबत्ता थाना क्षेत्र के गड़ैया के रहने वाले मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जुगाड़ वाहन को भी जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...