भागलपुर, अक्टूबर 25 -- नवगछिया, निज संवाददाता। खरीक थाना क्षेत्र के झांव गांव में शुक्रवार की रात करीब एक बजे भाई ने ही अपने सगे भाई को जमीन विवाद को लेकर सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद सुनील कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार, जेएसआई विक्रम कुमार, सौरभ कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। घायल सुनील को इलाज के लिए खरीक सीएचसी ले गया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। मायागंज से भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पटना में घायल की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। इधर, मामले को लेकर घायल के फर्द बयान पर घायल के सगे भाई धर्मेन्द्र मंडल और भतीजा पंकज कुमार समेत अन्य कई अज्ञात पर थाना के...