भागलपुर, जून 28 -- बीते 18 जून को खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 किनारे तुलसीपुर बहियार में गुड्डू सनगही के बासा के समीप से बरामद हुई एक महिला का शव का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को युवा नेता अजय रविदास मृतक के परिवार वालों और ग्रामीणों के साथ खरीक थाना पहुंचे। जहां पुलिस-अपराधियों की गठजोड़ नहीं चलेगी, नारा लगाते हुए जमकर विरोध किया और थाना के मुख्य द्वार पर खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। अजय रविदास ने कहा कि अति पिछड़ा समाज की एक गरीब महिला की सिर्फ बगीचे में आम चुनने के कारण हत्या कर दी गई। किन्तु, खरीक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय हाथ पर हाथ रख बैठी है। अगर एक सप्ताह के अ...