भागलपुर, अक्टूबर 30 -- नवगछिया, निज संवाददाता। बिहपुर विधानसभा के खरीक प्रखंड अंतर्गत तेलघी गांव में बुधवार को विधायक ईं. शैलेन्द्र और निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश कुमार के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। अवनीश ने पत्नी, बेटी-बेटा, भांजा और परिवार की अन्य महिला और पुरुष सदस्यों के साथ-साथ समर्थकों संग निवर्तमान विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र के पैतृक गांव तेलघी में मारपीट, छेड़छाड़, छिनतई करने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर देर शाम तुलसीपुर निवासी अवनीश अपने परिवार और समर्थकों के साथ खरीक थाना पहुंचे और थाने में घटना से संबंधित आवेदन दिया। अवनीश ने बताया कि मेरी पत्नी, बेटी, मां, बेटा, भांजा परिवार की अन्य महिला-पुरुष चुनाव प्रचार करने तेलघी गांव गए थे। वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने बिना कुछ बोले अचानक ला...