कोडरमा, फरवरी 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक हर-हर महादेव से गूंजता रहा। श्रद्धालु भक्तों के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। महाशिवरात्रि को लेकर प्रसिद्ध खरियोडीह बाबाधाम में में सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी । लोगों का मानना है कि बाबाधाम में सही मन से मन्नत मांगने पर उनकी मनोकामना पूरी होती है, और इस मंदिर में मन्नत पूरी होने पर लोग पूजा-अर्चना कर बच्चों का मुंडन संस्कार, शादी विवाह और नये वाहनों का पूजा अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि पर बाबा धाम में दो दिवसीय मेला लगता है। इसमें विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति व प्रखंड प्रशासन भी मुस्तैद रहते हैं। बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी बबलू सिंह ने...