भभुआ, जून 6 -- ज्यादा दिनों से पानी जमा रहने से उसका रंग हो गया हरा, निकल रही दुर्गंध डेढ़ सौ मीटर दूरी में जमा है पानी, चाट को मिट्टी से भर देने से बनी समस्या (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरिगावां चौराहा के पास सड़क पर जलभराव के कारण राहगीरों व चालकों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। काफी दिनों से पानी जमा होने के कारण इसका रंग हरा हो गया है और इसमें से दुर्गंध निकल रही है। मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। इससे यहां लोग बीमारी फैलने की आशंका जता रहे हैं। यह गंदा पानी उस जगह पर जमा है, जहां से लोग चैनपुर, चांद व दुर्गावती प्रखंड की राह तय करते हैं। पानी जमा होने और वाहनों के टायर के दबाव से प्रभावित सड़क खराब हो रही है। जिस स्थल पर पानी जमा है, उसके सामने ही पंजाब नेशनल बैंक की कर्जी शाखा है, जिसमें लेनेदेन करनेवाले ग...