चतरा, जुलाई 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। धनगडा पंचायत के खरिका गांव में 19 डीसमिल जमीन पर दावेदारी को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर उमेश राम के अनुसार गिरफ्तार होने वालों में विकास गंझू, फागुन गंझू तथा जितेन्द्र सिंह का नाम शामिल हैं। तीनों खरिका गांव के ही निवासी हैं।इंस्पेक्टर ने बताया कि पुछताछ के बाद तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।बताया गया कि इस मारपीट के मामले में दोनों पक्ष की ओर से टंडवा थाना में कांड संख्या 147/25 और 148/25 में 15 आरोपी बनाये गये है। बताते चलें की मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...