बलिया, जुलाई 8 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के परसिया गांव में रविवार की रात ताजिया जुलूस को लेकर हुई मारपीट की घटना और फायरिंग के बाद तनाव पसरा हुआ है। इसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने पुलिस के साथ ही खरिका गांव में पीएसी को भी तैनात किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खरिका गांव के कोलेन पांडे के टोला से निकली ताजिया जुलूस में शामिल लोगों का परसिया गांव के लोगों से बिजली का तार काटने को लेकर विवाद हो गया। उस समय तो मामला सलट गया, लेकिन रात में कस्बा से वापस जा रहे खरिका गांव के युवकों पर परसिया गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पथराव और फायरिंग में चार युवक घायल हो गये। इस मामले में पुलिस ने परसिया गांव के रहने वा...