धनबाद, दिसम्बर 14 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। खरिकाबाद रसीकुल्ही में रविवार को रतन मरांडी की देखरेख में कराम विनती कारयक्रम हुआ। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पश्चिम बंगाल सिकरकुहू से आऐ कमलेश्वर हेम्ब्रम व आद्रा के मोतीलाल हंसदा ने कराम विनती कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पारंपरिक संस्कृति को बचाऐ रखने का आह्वान किया। कहा कि संस्कृति ही हमारी पहचान है। कहा कि आदिवासी शुरू से ही प्रकृतिपूजक रहे हैं। इस परंपरा को आगे ले चलने की जरूरत है। मौके पर सिकरकुहू व आद्रा की टीम की ओर से संथाली नृत्यगीत हुआ। लोग मांदर की थाप पर थिरकते रहे। लोगों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तूत सांस्कृतिक कार्यक्रम को खूब सराहा। रतिलाल टुडू, सनातन सोरेन, समीर कुमार मुर्मू, सोनाराम मुर्मू, नरेश हेम्ब्रम, सुरजकांत सोरेन, रविश्वर मरांडी, सुधीर ...