धनबाद, अक्टूबर 4 -- बलियापुर। भारी वारिश से शुक्रवार की देर रात खरिकाबाद निवासी बाबुराम मरांडी के मिट्टी का घर अचानक ढह गया। घटना में अंदर बंधी तीन बकरियां मिट्टी में दब जाने से मर गयी। दो बैलों को भी हल्की चोटें आयी। भुक्तभोगी गृहस्वामी का कहना है कि घर के दरकने के आवाज मिलते ही परिजन बाहर निकल गऐ। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। घटना के बाद शनिवार को गृहस्वामी ने विधायक चंद्रदेव महतो व अंचल कार्यालय में आवेदन भी दिया। भुक्तभोगी का कहना है कि वह निहायत ही गरीब है व खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसे अभी तक आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला। घटना में भुक्तभोगी को हजारों का नुकसान होने की बातें कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...