रांची, सितम्बर 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में जिला प्रशासन खूंटी द्वारा मुरहू के विभिन्न चौक चौराहों में सोलर लाईट लगाया गया है। इसकी लागत लाखों में हैं, लेकिन सभी सोलर लाईट लगने के साथ ही खराब होते जा रहे हैं। मुरहू पार्क, बिरसा मुंडा कॉम्पलेक्स, मुरहू छठ घाट, मेन रोड मुरहू और चमराटोली-सीएचसी पथ में लगे सभी लाईट नहीं जल रहे हैं। सभी स्थानों में तकनीकि खराबी के कारण लाईट नही जल रहे हैं। मुखिया ज्योति ढोडराय ने बताया कि लगने के साथ ही लाईट का खराब होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लाईट की गुणवत्ता भी ठीक नही है। उप प्रमुख अरूण कुमार साबू द्वारा लगने के पूर्व ही इसकी जांच की गई थी। जिसमें भी गुणवत्ता में कमी पाई गई थी। जिला प्रशासन जल्द संज्ञान लेकर इन्हें ठीक कराएं अन्यथा इनकी हालत भी जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए ओपन जिम की तरह हो जायेगा।

हिंद...