लोहरदगा, फरवरी 17 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख बरिया देवी की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में बाल विकास परियोजना, शिक्षा, कल्याण, स्वयं सहायता आजीविका समूह, आपूर्ति, स्वास्थ्य, पशुपालन सहित सभी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। मौके पर प्रखंड प्रमुख बरिया देवी ने सभी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के लिए बनाए जा रहे अपार आईडी कार्ड की जानकारी लेते हुए जिले से प्राप्त लक्ष्य 14007 के विपरीत हुए कार्य की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अबुआ आवास, पीएम आवास योजन...