बहराइच, अप्रैल 24 -- तेजवापुर, संवाददाता। खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपम्पों को लेकर अधिकारी जागे हैं। ब्लाक वार टीमें बना दी गई जो ग्राम पंचायतों में जाकर रिपोर्ट ले रही है और खराब पड़े हैंडपम्पों को दुरुस्त कर रही हैं। गुरुवार से यह काम शुरू हो गया। दरअसल गुरुवार के ही अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने फखरपुर और तेजवापुर ब्लाक के कई ग्राम पांचायतों में खराब हैंडपम्पों से होने वाली दिक्कतों के सम्बंध में 'रिबोर के नाम पर खानापूरी, इंडिया मार्का हैंडपंप सूखे पड़े' खबर अपने अखबार हिंदुस्तान ने गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसी संदर्भ में अधिकारियों ने सम्बंधित जिम्मेदारों को गांवों में भेजा। तेजवापुर व फखरपुर ब्लाक में हड़कंप मच रहा और हैंडपंपों की मरम्मत शुरू हो गई। ग्राम पंचायत जिहुरा माफी में कई महीनों से हैंडपंप...