अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई है। शुक्रवार की दोपहर मशीन में दिक्कत आयी थी। जिसे इंजीनियर दूर करने का प्रयास कर रहे थे। शनिवार को समस्या दूर न होने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। सीटी स्कैन मशीन के खराब होने मरीजों को भटकना पड़ा। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन अनुबंध के आधार पर लगाई गयी है। शनिवार को यहां मशीन के खराब होने का बोर्ड लगा रहा। भर्ती से लेकर ओपीडी में आने वाले कई मरीज सीटी स्कैन मशीन ठीक होने को लेकर पूछताछ करते दिखाई दिए। मशीन के एक पार्ट में खराबी बताई जा रही है। जिसकी वजह से अभी कुछ दिन तक यह मशीन खराब रह सकती है। जिला अस्पताल से मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए मेडिकल जाने का सुझाव दिया जा रहा है। जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. अजय चौधरी ने बताया कि सीटी स्...