भभुआ, अक्टूबर 8 -- ओरगांव व नदुला गांव के मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं वाहन पेट्रोलिंग पार्टी, सेक्टर अधिकारी, सुरक्षा बल को हो सकती है परेशानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। लेकिन, गड्ढों में तब्दील बसंतपुर-ओरगांव नहर पथ की अभी तक मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। ऐसे में ओरगांव व नदुला मतदान केंद्र पर वोट देने जानेवाले मतदाताओं के अलावा पेट्रोलिंग पार्टी, सेक्टर अधिकारी, सुरक्षा बल को परेशानी हो सकती है। ग्रामीण विकास कुमार और प्रेम तिवारी ने बताया कि इस खराब सड़क पर चार चक्का वाले वाहन नहीं चलते है। जब धूप निकलने पर नहर पथ का पानी सूख जाता है, तब सावधानी से बाइक लेकर किसी तरह आते-जाते हैं। क्योंकि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हालांकि ग्रामीण कार्य विभाग के कन...