चक्रधरपुर, सितम्बर 27 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर शहरी क्षेत्र साइडिंग में इस वर्ष दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। व्यवस्थित, आकर्षक व धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने के लिए कमेटी सदस्य लगातार प्रयासरत हैं ताकि पूजा का आयोजन सफलता पूर्वक हो सके। लेकिन पंडाल तक पहुंचने वाला रास्ता बदहाल है। यहां तक पहुंचने के लिए एक मात्र कच्चा रास्ता दयनीय हाल में है। पंडाल तक पहंचने के लिए श्रद्धालुओं को रेल लाइन होकर जान जोखिम में डाल कर जाना पड़ेगा। पंडाल तक जाने वाला सेल साइडिंग का पुल महीने भर पूर्व टूट गया है। पुल निर्माण के लिए सेल व प्रशासन की ओर से कोई पहल अब तक नहीं की गई। जिस कारण ग्रामीणों को या तो 3 किमी अतिरिक्त घूम कर जाना पड़ेगा या रेल लाइन होकर। वहीं रेल लाइन के बगल में बने दशकों पुराना लोहा पुल भी जर्जर हो गया है...