महाराजगंज, फरवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लोक निर्माण विभाग इन दिनों सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में है। सदर के कुटिया टोला के नहर पुलिया से छावनी टोला तक जाने वाली नहर पटरी पर नई सड़क टूटने का मामला आने के बाद एक्सईएन ने ठेकेदार को सड़क सुधार करने की चेतावनी दी है। गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर ब्लैक लिस्टेड की प्रक्रिया में लाने की बात कही है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा हनुमानगढ़ी-बेलहिया टोला मार्ग के कुटिया टोला के नहर पुलिया से छावनी टोला तक जनवरी पहले सप्ताह में पिचरोड का नवीनीकरण का कार्य पूरा कराया गया है। लेकिन बनने के चार दिन बाद से ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। प्राथमिक विद्यालय नहर पुल के पास सड़क करीब तीन तीन मीटर में जगह जगह टूट गई है। कमी छिपाने के लिए टूटे स्थान पर मिट्टी डालकर ढक दिया गया ...