कानपुर, नवम्बर 21 -- कुंतलिया गांव से विद्युत पारेषण केन्द्र होते हुए कठिका मार्ग की हालत खराब होने से लोगों का निकलना दुश्वार बना हुआ है। वहीं जगह-जगह गड्ढे, गिट्टी उखड़ी पड़ी होने से आए दिन छात्र-छात्राएं ,ग्रामीण वाहन चालक चुटहिल हो रहे हैं। झींझक-रसूलाबाद मार्ग पर स्थित कुंतलिया गांव से विद्युत पारेषण केन्द्र से होते हुए कठिका तक जाने वाला डामरीकरण मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सड़क में गिट्टी उखड़ कर बिखरने से आए दिन आवागमन करने वाले लोग गिरकर जख्मी होते है। वहीं रात में निकलना जान जोखिम में डालने सरीखा हो गया है। सड़क गड्डा मुक्त अभियान का असर यहां नहीं पहंुच सका है। राहगीरों व ग्रामीणों ने मार्ग जल्द बनाये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...