मऊ, नवम्बर 6 -- मऊ। नगर पंचायत के अमिला वार्ड संख्या 11 नंदनगर में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदहाल सड़क और नाली निर्माण कार्य ठप होने तथा गुणवत्ताहीन कार्य के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार और मनमानी का गंभीर आरोप लगाया। नगर पंचायत ने करीब दो साल पहले 5.31 लाख रुपये की लागत से 70 मीटर कवर्ड नाली और 29 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का टेंडर जारी किया था। कई महीने बीत जाने के बावजूद कार्य शुरू नहीं हो सका था। स्थानीय ग्रामीणों ने नगर विकास मंत्री के काफिले को रोककर इस मामले से अवगत कराया, जिसके बाद कुछ काम शुरू हुआ। हालांकि, सड़क पर कई महीनो से आधा-अधूरा और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करके छोड़ दिया गया है। नाली आधा अधूरा बनी है। इससे जाम पड़ी नालियों में गंदे पानी का जमाव हो रहा है, जिससे घरों में न...