कानपुर, दिसम्बर 24 -- खराब सड़क के विरोध पर ठेकेदार ने सभासद पर तानी रिवाल्वर -एसपी कार्यालय पहुंच कर दर्ज कराई शिकायत फोटो-24 एकेबी 25 परिचय-एसपी कार्यालय पहुंचे सभासद व अन्य। सरवनखेड़ा, संवाददाता। रनियां नगर पंचायत के वीर सावरकर नगर कटका गांव में एक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का लेकर कई दिनों से सड़क चर्चा में रही। इसी दौरान बुधवार को सभासद व ठेकेदार के बीच आमने सामने कहा-सुनी हो गई। मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। वहीं सभासद ने ठेकेदार पर लाइसेंसी रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित तहरीर डीएम, एसपी सहित गजनेर थाने में भी दी गई है। इस पर अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। रनियां नगर पंचायत के वार्ड-6 वीर सावरकर नगर कटका गांव में सरवनखेड़ा रोड से चेयरमैन आवास को जाने वाली सीसी सड़क करीब छह महीने पहले छत्तीस लाख रुपये की लागत से बनी थी। खराब ...