रुडकी, जुलाई 6 -- रामनगर में खराब स्ट्रीट लाइट बदले न जाने व सफाई कर्मचारियों की संख्या न बढ़ाए जाने से नाराज लोगों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही निगम अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण की मांग की। रामनगर में कई स्ट्रीट लाइट लंबे से समय से खराब पड़ी है। इसके अलावा नाले-नालियों की सफाई भी ठीक प्रकार से नहीं हो रही है। कर्मचारियों की संख्या कम होने से रामनगर में सफाई व्यवस्था पटरी नहीं आ पा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर रविवार को रामनगर के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि कचहरी रोड, लेबर चौक रोड व अशोका मार्ग आदि की अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...