गिरडीह, मई 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर पुराने जीटी रोड पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक किए जाने एवं कृषि फार्म के आगे रोड पर बहनेवाला गंदा पानी व कचड़ा को साफ कराए जाने की मांग जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने की है। इसे लेकर उन्होंने बगोदर बीडीओ को बुधवार को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि पिछले वर्ष बगोदर में पुराने जीटी रोड में पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल गिरिडीह द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया गया था। जिसमे रोड के डिवाइडर में लाइट लगाई गयी थी और सड़क किनारे नाली का निर्माण व कुछ जगहों पर पैभर ब्लॉक भी लगाया गया था। जिसमें बगोदर चौक से मंझिलाडीह होते हुए माहुरी ब्रिज तक स्ट्रीट लाइट पिछले कई माह से खराब पड़ी है। साथ ही सांई मंदिर के आगे कृषि फार्म के समीप नाली के टूटने की वजह से सड़क पर नाली का गंदा पानी व कचड़ा बह रहा है। जिससे ...