ऋषिकेश, जून 17 -- चारधाम यात्रा में खराब सेहत भी तीर्थयात्रियों के कदम आस्थापथ पर नहीं रोक पर रही है। ऋषिकेश में चारधाम ट्रांजिट केंद्र में इस यात्राकाल में अभी तक 1,390 यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण में यात्रा के लिए अनफिट घोषित किया गया है, लेकिन उनके यात्रा पर जाने की जिद के चलते वचन पत्र लेकर उन्हें चारधाम यात्रा पर जाने दिया गया। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश में चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण कार्यालय में 24 काउंटर स्थापित किए गए हैं। इन काउंटरों पर ही यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। जबकि, छह अतिरिक्त काउंटर यात्रा बस अड्डे पर भी संचालित किए जा रहे हैं। ट्रांजिट केंद्र में स्वास्थ्य विभाग अस्पताल का संचालन भी कर रहा है, जिसमें पांच बेड की व्यवस्था यात्रियों के इलाज के लिए उपलब्ध है। जबकि, स्क्रीनिंग के लिए भी कई टीम डे...