नई दिल्ली, जुलाई 2 -- मारुति सुजुकी अपनी लग्जरी सेडान सियाज को बंद कर चुकी है। कंपनी ने इसे अप्रैल 2025 में हमेशा के लिए बंद कर दिया था। हालांकि, कंपनी के स्टॉक में अभी भी इसकी यूनिट बची हैं, जिन्हें कंपनी सेल कर रही है। कंपनी इस कार पर अच्छा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है, लेकिन इसकी सेल्स में इजाफा नहीं हो रहा था। ऐसे में अब पिछले महीने सियाज की सेल ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, जून में सियाज ने पिछले 12 महीने की दूसरी सबसे बड़ी सेल दर्ज की है। इसी 1028 यूनिट बिकीं। इस तरह ये दूसरा मौका रहा जब इसकी 1000 से ज्यादा यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 9.41 लाख रुपए है।मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब...