बस्ती, सितम्बर 11 -- बस्ती। पीडब्लूडी निर्माण खंड की सड़क को मानक के विपरीत बनाने वाले ठेकेदार को एक वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र ने की। मुंडेरवा, रामपुर से होते हुए बनकटी तक की सड़क का निर्माण मेसर्स गोविन्द माधव फर्म कर रही है। जांच के दौरान सड़क कई जगह पर खराब पाई गई। शोकॉज के बाद भी सुधार नहीं किया गया तो अब फर्म के विरूद्ध कार्रवाई कर दी गई। मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र आनंद कुमार ने जारी कार्यालय आदेश में कहा कि मेसर्स गोविन्द माधव हवेली खास गांधीनगर लोक निर्माण विभाग में 'ए श्रेणी के ठेकेदार हैं। इस फर्म का नवीनीकरण 11 जुलाई 2023 से लेकर 30 जून 2026 तक है। फर्म ने क्षेत्र की एक सड़क मुंडेरवा रामपुर से होकर बनकटी जाने वाली का कार्य प्राप्त किया। सड़क का चौड़ीकरण और सुन्दरीकरण होना है। इसके...